Dhanbad News : लोयाबाद थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ में शुक्रवार की सुबह एक कैंपर वाहन संख्या जेएच 10 सीके 4015 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. गनीमत यह रही कि ड्राइवर संतोष यादव को इस दुर्घटना में कोई गंभीर चोट नहीं आयी और वह बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और कोलियरी प्रबंधन मौके पर पहुंचा और गाड़ी को खाई से निकालने के लिए क्रैन बुलायाया. कड़ी मशक्कत के बाद क्रैन की मदद से गाड़ी को खाई से बाहर निकाला जा सका. बताया जाता है कि सुबह करीब आठ बजे पंजाबी मोड़ से गुजर रहे कैम्पर के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. उसके बाद कैंपर सीधे खाई में गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

