20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad news: महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए लगी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी

महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कई वरीय पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है. रेल पुलिस के साथ ही जिला पुलिस भी स्टेशन से लेकर अन्य स्थानों पर ड्यूटी करेंगे.

धनबाद.

महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कई वरीय पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है. रेल पुलिस के साथ ही जिला पुलिस भी स्टेशन से लेकर अन्य स्थानों पर अपनी ड्यूटी करेंगे. 26 फरवरी तक यह व्यवस्था लागू होगी.

(1) जिला कंट्रोल रूम एवं स्थानीय रेलवे स्टेशन में उपलब्ध कंट्रोल रूम का आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए डीएसपी सीसीआर को निर्देशित किया गया है कि वे आरपीएफ नियंत्रण कक्ष, धनबाद में पालीवार पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति कर स्थानीय रेलवे स्टेशन में उपलब्ध कंट्रोल रूम के साथ वायरेल या मोबाइल या अन्य संसाधनों के माध्यम से लगातार समन्वय स्थापित करेंगे. साथ ही परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, धनबाद को आरपीएफ नियंत्रण कक्ष, धनबाद में पालिवार तीन आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है.

(2) डीएसपी सीसीआर धनबाद जिला के रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन बनारस / प्रयागराज की ओर जाने वाले महत्वपूर्ण ट्रेन की जानकारी स्थानीय रेलवे स्टेशन में उपलब्ध कंट्रोल रूम से प्राप्त करेंगे एवं उक्त ट्रेनों में होने वाली भीड़ की स्थिति पर निगरानी रखेंगे.

(3) उक्त मेले को लेकर धनबाद जिला के रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की भीड़ हो देखते हुए डीएसपी वन शंकर कामती को धनबाद रेलवे स्टेशन एवं ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह को गोमो रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. उक्त दोनों ही डीएसपी को निदेशित किया गया है कि वे जिला नियंत्रण कक्ष, धनबाद एवं स्थानीय रेलवे स्टेशन में उपलब्ध कंट्रोल रूम के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर विधि-व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखेंगें.

(4) डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया गया है कि रेलवे स्टेशन के बाहर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यस्थित करने के लिए समीक्षा कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

(5) धनबाद रेलवे स्टेशन एवं गोमो रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी द्वारों/ भागों पर पुलिस केन्द्र, धनबाद से पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रेलवे स्टेशन के उक्त द्वारों/ भागों की सुरक्षा के लिए डीएसपी वन शंकर कामती एवं ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह को निदेशित किया गया है कि वे स्वयं उक्त स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए हेतु अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कवरेज है या नही की जांच स्थानीय जीआरपी/ आरपीएफ अधिकारियों के साथ करेंगे तथा स्टेशन पर होने वाले भीड़ पर सतत निगरानी रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष, धनबाद से समन्वय स्थापित करेंगे.

(6) डीएशपी वन व ट्रैफिक डीएसपी को निर्देशित किया गया है कि वे रेलवे स्टेशन पर आने वाले परिवार, महिला-बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष स्थान चिन्हित कर विशेष व्यवस्था करेंगे तथा उक्त स्थलों में आवश्यकतानुसार पुलिस बलों के साथ महिला पुलिसकर्मियों इत्यादि की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

(7) रेलवे स्टेशन में ट्रेन के आते समय एकाएक भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीएसपी वन व ट्रैफिक डीएसपी को निदेशित किया गया गया है कि वे स्थानीय रेलवे पुलिस पदाधिकारी एवं आरपीएफ की मदद से होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी स्थानीय कर्मियों एवं आम जनता से सहयोग प्राप्त करेंगे

(8) डीएसपी वन व ट्रैफिक डीएसपी को निदेशित किया गया है कि वे सिविल सर्जन, धनबाद से समन्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशन में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस, पारा मेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों आदि की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel