Dhanbad News: प्रधानखांटा के पास टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट मामले में गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. रेल पुलिस के अनुसार इसी गिरोह ने 15 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के ए-1 कोच में सफर रही कुमार विपुल की पत्नी की पर्स छीना था. कुमार विपुल पत्नी के साथ ट्रेन के कोच ए-1 के बर्थ संख्या 47 व 48 पर सफर कर रहे थे. आरपीएफ को कुमार बिपुल ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे. अचानक एक व्यक्ति ने उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया. पर्स में मंगल सूत्र, कान की बाली, लगभग 30 हजार रुपये और मोबाइल चार्जर था. घटना के बाद चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया. वहीं आरके झा ने बताया कि वह कोच नंबर बी-2 में दरभंगा से रांची तक परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. उस दौरान अपराधी लेडीज पर्स छीन कर ट्रेन से कूद गया. पर्स में सोने और चांदी के गहने थे. वहीं शशि शेखर ने बताया कि वह बी-1 कोच बर्थ नंबर 1,2,7,8 में परिवार के सदस्यों के साथ सकरी से रांची तक यात्रा कर रहे थे. उनकी पत्नी का लेडीज पर्स अपराधियों ने छीन लिया था. पर्स में एक सोने की चेन, एक एंड्रायड मोबाइल फोन, नकद 10 हजार रुपये थे. गिरफ्तार अपराधियों ने जयनगर-राउलकेला एक्सप्रेस में हुए लूटपाट में संलिप्तता स्वीकार की है, जिसका अनुसंधान चल रहा है.
रौनक के नाम पर युवती चला रही थी मोबाइल
बरमसिया के रौनक के नाम पर एक युवती मोबाइल का उपयोग कर रही थी. तकनीकी सेल से जानकारी मिलने के बाद टीम ने संपर्क किया, तो युवती ने बताया है कि रौनक के संपर्क में थी. रौनक ने टीम को बताया था कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. लेकिन जांच में बिहार के गया में चोरी में पकड़ाने का पता चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

