16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : ग्रामीण एसपी ने की कांडों की समीक्षा, गश्त बढ़ाने का दिया निर्देश

साइबर अपराध को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व साइबर अपराध से बचाव के लिए जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की. इसमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक, विभिन्न थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी शामिल हुए. ग्रामीण एसपी ने सभी थाना में लंबित कांड की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही साइबर अपराध को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व साइबर अपराध से बचाव के लिए जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा. विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने, सभी पेट्रोल पम्प, बैंक, आवासीय परिसर, व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल कॉलेज, अस्पताल, नर्सिंग होम में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगवाने का निर्देश दिया. जनता से मित्रवत संबंध स्थापित करने को कहा.

रमजान और होली में रहे सतर्क

: ग्रामीण एसपी ने कहा कि होली और रमजान को ले क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखें. खनिज संपदा के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की शिकायत पर त्वरित कानूनी कार्रवाई करें. मौके पर एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी 2 डीएन बंका, साइबर डीएसपी संजीव कुमार समेत कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें