Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची बाजार क्षेत्र में गुरुवार की देर रात सोनू खान नामक युवक ने शौच के लिए घर से बाहर निकली एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. इस संबंध में लड़की के पिता की शिकायत पर तोपचांची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को धनबाद जेल भेज दिया. वहीं किशोरी को मेडिकल के लिए धनबाद भेज दिया.
घर में अकेले थी पीड़िता
पीड़िता के पिता ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार की रात उसकी बेटी घर में अकेले थी. देर रात शौच के लिए बच्ची घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान आरोपी सोनू खान ने उसे अकेले पाकर बच्ची को उठा कर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी सोनू खान शादीशुदा है. पहली पत्नी से तलाक होने के बाद उसने दूसरी शादी की है. देर रात पीड़िता का पिता घर पहुंचा, तो बेटी ने उसे घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसने तोपचांची पुलिस को सूचना दी. तोपचांची थानेदार डोमन रजक दलबल के साथ रात में पीड़िता के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को धनबाद जेल भेज दिया. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है