Prabhat Khabar Aapke Dwar: धनबाद, मनोज रवानी-प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसरोकार के लिए प्रतिबद्ध प्रभात खबर की टीम रविवार को नावाडीह पहुंची. इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों का जुटान हुआ. लोगों ने इलाके की समस्याओं को साझा किया. बेहिचक अपनी बातों को रखा. कहा कि 10 हजार की आबादी वाले इस टोला में नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है. बिजली व जलापूर्ति का बुरा हाल है. इसके अलावा भी कई समस्याएं हैं. लोगों ने समस्याओं के निदान का प्रयास किया, लेकिन अब तक उसका समाधान नहीं हो पाया. नावाडीह में नाली नहीं होने के कारण उत्तर टोला से लेकर नीचे टोला तक सड़क पर गंदा पानी बहता है.-बिजली का पोल शिफ्ट नहीं हुआ.-मुहल्लों में जलापूर्ति की पाइप लाइन नहीं बिछी, जहां बिछी है, वहां भी सुचारू जलापूर्ति नहीं हो रही. आठ लेन सड़क की स्ट्रीट लाइट नहीं चलती है. बरसात में नावाडीह के कई इलाकों में जलजमाव होता है.-बिजली बिल हर माह नहीं मिलता. सड़क के किनारे नाली का निर्माण होना चाहिए.पोल गिरा हुआ है, उसकी शिफ्टिंग का काम जल्द हो.-नावाडीह के जिन इलाकों में जलजमाव होता है, वहां नाला का निर्माण होना चाहिए. सभी मुहल्लों में पाइप लाइन बिछा कर घरों में कनेक्शन दिया जाये.- समय-समय पर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत होनी चाहिए.
क्या बोले मुखिया?
नावाडीह ऊपर टोला से लेकर नीचे टोला तक नाला नहीं है. इस कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है. मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले लोगों को इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है. 2023 से यह समस्या बनी हुई है. समस्या के निदान के लिए तत्कालीन सांसद पीएन सिंह व विधायक से मिल कर समस्या रखी गयी. लेकिन निदान नहीं हुआ. लोगों से सोखता बनवाने को कहा गया, लेकिन जगह को लेकर लोग तैयार नहीं हो रहे. इलाके में विवाह भवन नहीं है. इसके लिए पहल की गयी है. हर घर नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई इलाकों में अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछी है. कुछ जगहों पर लीकेज है, इससे विभाग को अवगत कराया गया है. तपन दत्ता, मुखिया
क्या कहते हैं लोग?
हमलोग गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं. इलाके में मुश्किल से 15 घंटे बिजली रहती है. बिजली का पोल बीच में होने के कारण मंदिर का शेड नहीं बन पा रहा है. विभाग कह रहा है कि पोल शिफ्ट नहीं होगा, तो सड़क का निर्माण नहीं होगा. फंड वापस चला जायेगा. विभाग पोल शिफ्ट नहीं कर रहा है. पूरे मुहल्ले के लोग परेशान है. विजय कुमार मंडल
नाली नहीं होने के कारण सड़क पर पानी बह रहा है. सालों से समस्या झेल रहे हैं. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. विभाग को सड़क के साथ ही नाली निर्माण कराना चाहिए. ताकि किसी को दिक्कत हीं हो. बिजली का बिल भी कई माह से नहीं आ रहा है. तीन से चार माह का बिल अचानक दिया जायेगा, तो एक साथ भुगतान में परेशानी होगी.सदानंद पाल
मेरी रैयती जमीन पर बिजली का खंभा गाड़ दिया गया है. शिफ्टिंग के लिए बार-बार प्रयास करने के बाद भी पोल शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पोल को थोड़ा आगे कर दिया जाये, तो मंदिर के शेड का निर्माण कार्य भी पूरा हो पायेगा. नाली नहीं होने के कारण सड़क पर ही पानी बह रहा है. लखन कुमार
आठ लेन सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है. अंधेरा छाया रहता है. दुर्घटना होने के आसार बने रहते हैं. जब स्ट्रीट लाइट लगायी गयी थी, तो 10 दिनों तक जली. इसके बाद बंद हो गयी है. रात में आने-जाने में दिक्कत होती है. मुहल्ले में नाली की सबसे बड़ी समस्या है. इसका समाधान जरूरी है. मुहल्ले में सफाई भी अच्छी व्यवस्था नहीं है. संजय कुमार मंडल
मुहल्ले में सप्लाई का पानी नहीं पहुंच पाता है. बीच-बीच में एक-दो दिन ही जलापूर्ति की जाती है. सभी घरों में पानी का कनेक्शन भी नहीं दिया गया है. कुछ मुहल्लों में अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछायी गयी है. दूसरी ओर मुहल्ले की सड़क पर नाली का पानी बहता रहता है, सालों से यह स्थिति बनी हुई है. इसका समाधान होना चाहिए. वासुदेव कुंभकार
नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. इसी से होकर रोजाना गुजरना पड़ता है. पोल शिफ्ट नहीं हो रहा है, इस कारण सड़क का काम आगे नहीं बढ़ रहा है. सप्लाई वाटर नहीं मिलती है. बोरिंग के पानी से काम चल रहा है. बोरिंग के खराब होने पर दिक्कत आती है. इन सभी समस्याओं का निदान होना चाहिए, लेकिन हो कुछ नहीं रहा है. उज्ज्वल पाल
महीनों से बिजली का बिल नहीं आ रहा है. एक बार अचानक बिल आने पर पैसे देने में दिक्कत होगी. विभाग को चाहिए कर हर माह समय पर बिजली बिल दिया जाये. जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगा, उन्हें यह नहीं पता चल रहा है कि बिजली यूनिट में मिलने वाली सब्सिडी कैसे मिलेगी. इन समस्याओं का समाधान जल्द होना चाहिए. अमर कुंभकार
मुहल्ले की सबसे बड़ी समस्या नाली का अभाव है. सालों से सड़क पर पानी बह रहा है. यह समस्या दूर हो जाये, तो कुछ राहत मिले. बगल में मंदिर है, पानी सड़क पर बहने से यहां आने-जाने में दिक्कत होती है. स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर्याप्त होनी हो. जलापूर्ति का पानी का कनेक्शन हर घर में दिया जाये. दूसरे मुहल्ले में पानी सड़क पर बहता है. पिंटू दत्ता
सालों पहले मुहल्ले में जलापूर्ति की पाइपलाइन बिछी थी. लोगों को उम्मीद थी कि जल्द सप्लाई पानी मिलेगा. लेकिन स्थिति यह है कि अभी तक सभी घरों को कनेक्शन नहीं मिल पाया है. कुछ इलाकों में सप्लाई पाइप तक नहीं आयी है. विभाग से मांग की गयी, लेकिन काम कब तक शुरू होगा. इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है. बलराम कुमार
मंदिर के बाहर में सड़क पर नाली का पानी बह रहा है. मंदिर के बगल में बिजली का पोल लगा दिया गया है. शिफ्टिंग के आवेदन के बाद पोल, तो गिराया गया है. लेकिन आगे काम नहीं हो रहा है. मुखिया के प्रयास से नाली निर्माण के लिए प्रयास हो रहा है, नाली जल्द बन जाये, तो राहत मिलेगी. बरसात के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है. मोहन चंद्र गोस्वामी
ब्लैक डायमंड कॉलोनी में जलजमाव का समाधान नहीं हो रहा है. हर साल बरसात के समय स्थिति गंभीर हो जाती है. विभाग को चाहिए कि इसका समाधान निकाला जाये, यहां के लोग अच्छे से रह सकें. नाली की चौड़ाई कम होना भी जलजमाव का एक कारण है. नाली की चौड़ाई बढ़ायी जानी चाहिए. बिजली संकट से भी राहत मिले. हारू पाल
नगर निगम की तर्ज पर पंचायत इलाकों में भी साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होनी, गांव में नाला की समस्या आम है. इस कारण अक्सर विवाद होता है. समय-समय पर फॉगिंग भी होनी चाहिए. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए. अपनी पंचायत में लगी लाइट अक्सर खराब हो जाती है, उसकी मरम्मत होनी चाहिए. देवाशीष पाल