Dhanbad News : अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर झरिया विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन झरिया विधायक रागिनी सिंह द्वारा आरएस गार्डन, इंदिरा चौक फुलारीबाग में सोमवार को किया गया. इस दौरान मुख्य वक्ता सांसद ढुलू महतो, पूर्व सांसद पीएन सिंह व पूर्व विधायक बिरंची नारायण थे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अटल जी के विचारों, उनके आदर्शों व राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को आत्मसात करने की जरूरत है. उनके विचार हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनके विचारों की प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है. मौके पर धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, हरीश जोशी, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु त्रिपाठी, प्रियंका देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

