Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत एकीकृत भौंरा उत्तर दक्षिण कोलियरी की बंद 37/38 खदान में रविवार की देर रात नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दो बार धावा बोल कर करीब 150 फीट केबल लूट लिया. अपराधियों ने पहली बार रात के करीब 12.20 बजे व फिर रात 2.20 बजे दूसरी बार धावा बोला. अपराधियों ने सबसे पहले वहां ड्यूटी पर तैनात विशाल कुमार, सुधीर कुमार यादव, भैयालाल प्रसाद (सभी सुरक्षा गार्ड), ओवरमैन भास्कर तिवारी, हाजिरी बाबू अनिल गोप को बंधक बनाकर बत्ती घर में बंद कर दिया और उनलोगों के मोबाइल बाहर में रख दिये. कर्मियों ने बताया कि सबसे पहले अपराधी ट्रांसफॉर्मर रूम में पहुंच कर बिजली काट दी और खदान में प्रवेश कर 150 फीट कॉपर का केबल काट लिया. उसके बाद केबल को कई टुकड़ों में काटकर ले जाने लगे. इसी बीच जानकारी होने पर बाहर से किसी कर्मी द्वारा सीआइएसएफ कंट्रोलरूम व पुलिस को 102 नंबर पर डॉयल कर सूचना दी गयी. उसके बाद सीआइएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी 12.40 बजे पहुंची. उसके कुछ ही क्षण बाद भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ दलबल के साथ पहुंचे. उसके बाद एक 15 फीट का केबल ले जा रहे अपराधी पुलिस व सीआइएसएफ को देख छोड़ कर भाग निकले, जिसे जब्त कर भौंरा पावर हाउस में रखवा दिया गया. लेकिन पुलिस व सीआइएसएफ के जाने के बाद दोबारा अपराधी 2.20 बजे धावा बोल कर काटे गये शेष बचे केबल को लूट कर ले गये. दोबारा सूचना पर सीआइएसएफ पहुंची और सभी बंधक कर्मियों को मुक्त कराया. इधर, लगातार खदान में लूट की घटना से रात्रिपाली के कर्मियों में भय का माहौल है, जबकि केबल कटने से भौंरा कुम्हार पट्टी, 12 नंबर ,13 नंबर आदि मोहल्लों में पिट वाटर आपूर्ति ठप हो गयी है. इधर सूचना पर सोमवार को आंतरिक सुरक्षा बल के नोडल अधिकारी आरके सिंह व मैनेजर अमित कुमार अलग-अलग पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और कर्मियों से घटना की जानकारी ली. कर्मियों ने प्रबंधन से खदान पर सीआइएसएफ की प्रतिनियुक्ति की मांग की. भौंरा कोलियरी के मैनेजर अमित कुमार ने भौंरा ओपी में शिकायत की है. शिकायत में प्रबंधन द्वारा केबल का अनुमानित मूल्य 10 हजार आंकी गयी है. भौंरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पहले भी हुई है लूट ज्ञात हो कि इससे पूर्व अपराधियों ने 37/38 खदान में धावा बोलकर 11 मई, 13 अगस्त, 10 सितंबर. 8 अक्तूबर, 21 नवंबर ,5 दिसंबर, 24 दिसंबर को केबल लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

