New Year 2026: नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस मौके पर बहुत से लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ देश के खूबसूरत जगहों पर जाकर टाइम स्पेंड करने का प्लान बनाते हैं. लेकिन वो इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि उनके लिए कौन जगह बेस्ट रहेगी जो कम बजट में भी जन्नत का ऐहसास कराएं. अगर आपका बजट सीमित है और आप कम खर्च में यादगार पिकनिक का प्लान कर रहे हैं, तो भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जो खूबसूरती और सुकून दोनों देती हैं. इन जगहों पर घूमकर आप नये साल को खास और यादगार बना सकते हैं.
मुन्नार, केरल
केरल का मुन्नार की खूबसूरती ऐसी है कि विदेश से भी हर साल लाखों की तदाद में पर्यटक आते हैं. दरअसल यह एक हिल स्टेशन है जो अपनी हरियाली, चाय के बागान और ठंडी हवाओं के लिए मशहूर है. कम बजट में रहना और घूमना दोनों आसान है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता मन को सुकून देती है. इसलिए जब भी यहां आएं तो चाय के बागान की सैर, एराविकुलम नेशनल पार्क और टी-म्यूजियम जरूर देखें.
शिलांग, मेघालय
“पूर्व का स्कॉटलैंड” कहलाने वाला शिलांग अपनी झरनों और हरे-भरे पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है. यहां कम बजट में रहने और खाने की बहुत सी सुविधाएं हैं. जब भी इस जगह पर आएं तो कैवेरी फॉल्स, एम्ब्रोसिया लेक और लेडी हैडिंग टूर का आनंद लें.
रानीखेत, उत्तराखंड
उत्तराखंड का यह हिल स्टेशन कम भीड़ और कम खर्च में पिकनिक का बेहतरीन विकल्प है. यहां का शांत वातावरण और हरियाली मन को मोह लेती है. अगर आप न्यू ईयर में रानीखेत में आने का प्लान करते हैं तो यहां पर जंगल ट्रैकिंग, प्राकृतिक झरनों की और स्थानीय बाजारों की सैर जरूर करें.
अलीगढ़ झील, मध्य प्रदेश
अगर आप शहर से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते और बजट भी कम है, तो मध्य प्रदेश की अलीगढ़ झील एक अच्छा विकल्प है. इसलिए जब भी आप आएं तो झील के किनारे पिकनिक, बोटिंग और फोटोग्राफी का मजा जरूर लें.
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र का यह हिल स्टेशन अपने स्ट्रॉबेरी फार्म और खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है. कम बजट में रहना और घूमना आसान है. इसलिए जब भी आएं तो स्ट्रॉबेरी फार्म में घूमना, पिकनिक का आनंद लेना और किंग्स पॉइंट से सूर्यास्त देखना न भूलें.
Also Read: Travel Tips In Fog: कोहरे में सफर बन सकता है खतरनाक, निकलने से पहले जरूर जान लें ये टिप्स

