Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी अपने स्थापना के 25वें वर्ष में उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धनबाद प्रभात कुमार. विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम, उप समादेष्टा सीआरपी एफ अमित कुमार झा, सीडीसी बीआइटी सिंदरी डाॅ घनश्याम, प्लांट हेड अदानी एसीसी सिंदरी पुष्पराज सिंह, प्रभारी एफसीआइ विजय चौधरी, वित्तीय सलाहकार देवदास अधिकारी तथा एनएन श्रीवास्तव शामिल थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल न केवल शैक्षणिक ज्ञान देता है, बल्कि चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों के अंकों को ही सफलता का मापदंड ना मानें, बल्कि उनकी प्रतिभा, रुचि एवं क्षमता को पहचानें और उन्हें उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया. समारोह में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

