Dhanbad News : फुलारीटांड़ पंचायत के माड़ी गोदाम से निकलने वाले मार्ग को एक व्यक्ति द्वारा काट दिये के बाद सोमवार को फुलारीटांड के राजकुमार यादव के नेतृत्व में लोग बाघमारा बीडीओ एवं सीओ से मिले. स्मारपत्र देते हुए कहा कि माड़ी गोदाम क्षेत्र के लगभग 150 घरों के लोग वर्षों से इसी रास्ते से आवागमन करते आ रहे हैं. लेकिन, रास्ते की जमीन को खरीद कर जेसीबी चलायी गयी. उससे रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. बीडीओ व अंचलाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर मदन रवानी, राजेंद्र भारती, पप्पू भारती, जग नारायण सिंह, बेबी देवी, सीमा चौहान, गायत्री चौहान, गीता देवी सहित कई ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

