प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड (एनएच 722) में करजा पुल के समीप रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गड्ढे में पलट गया. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया़ बताया गया कि बालू लदा ट्रक छपरा की ओर से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में करजा पुल के समीप अनियंत्रित होकर ट्रक कदाने नदी पर बने पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गया. घटना का कारण घना कुहरा होना बताया गया है़ थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है. एनएचएआइ को सूचित कर दिया गया है. अभी तक ट्रक मालिक की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

