Dhanbad News : होली के त्योहार में हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. साथ ही शराब पीकर दूसरों को परेशान करने के साथ डीजे बजाने व अश्लील गाने बजाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. शनिवार को धनबाद थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए कई अहम निर्णय लिये गये. थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने सभी से रंगों का त्योहार होली सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. कहा कि त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. उन्होंने बैठक में शामिल सभी लोगों से हुड़दंग करने वालों की सूचना पुलिस को मुहैया कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

