Dhanbad News : लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन व धनबाद सीएमपीएफ अधिकारियों द्वारा सोमवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में रिटायर्ड कोलकर्मी का जीवित प्रमाण पत्र, ऑनलाइन पेंशन के लिए सेमिनार लगाया गया. उसमें 42 कर्मियों का फॉर्म भरा गया. लेकिन नेटवर्क नहीं रहने के कारण सैकड़ों लोगों का फॉर्म नहीं भरा सका है. पूर्व कोलकर्मियों ने पूछने पर बताया कि प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन फार्म भरने के लिए बुलाया गया था, लेकिन यहां किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया था. कोई सुध लेने वाला नहीं था. सुबह 10 बजे बुलाया गया था, एक बजे तक बुजुर्ग कोल कर्मी खड़े दिखे. वरीय प्रबंधक कार्मिक सौरभ कुमार ने बताया कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण काम अवरुद्ध हो गया. लेकिन इसके लिए पीएफ व पेंशन क्लर्क को समझाया गया है, सभी पेंशनधारियों का फॉर्म भराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

