गोमो.
विश्व गायत्री परिवार शाखा गोमो की ओर से टीआरएस कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण, गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 501 महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया. श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से रेलवे मार्केट, पुराना बाजार, जीतपुर दुर्गा मंडप होते हुए जमुनिया नदी पहुंचे. हरिद्वार के राम तपस्या आचार्य, पवन कुमार, अर्पित पाण्डेय, शम्मी कुमार ने जल भरनी की रस्म करायी. तत्पश्चात श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. यज्ञ मंडप परिसर में कलश स्थापित किया गया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पुराना बाजार में शर्बत व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान धार्मिक उद्घोष से इलाका गूंज उठा. शाम में भजन व प्रवचन का आयोजन किया गया. चार दिवसीय महायज्ञ में विभिन्न संस्कार, भजन, प्रवचन, देवपूजन, हवन, सामूहिक जाप, विराट दीप यज्ञ आदि अनुष्ठान होंगे. सफल बनाने में वशिष्ठ कुमार, आरपी गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, मोती लाल, शशिकांत पाण्डेय, देवेश्वर ठाकुर, महादेव बाउरी, भरत प्रसाद, मिथलेश साव आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है