Dhanbad News : महुदा इंटर कॉलेज से बर्खास्त हुए प्रो सुरेश कुमार रजक एवं द्वारपाल गौतम कुमार महतो ने सोमवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर एकदिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठे प्रो रजक ने कहा कि महुदा कॉलेज में अनुदान बंद होने के कारण उनलोगों का वेतन नहीं मिल रहा था. ऐसे में जब वे वेतन की मांग करने कॉलेज के सचिव के पास गये, तो उन्होंने पहले अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. फिर उन्हें निलंबित कर दिया गया. बाद में उन्हें तथा द्वारपाल गौतम कुमार महतो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. यदि शिक्षा विभाग न्याय नहीं करता है, तो वे मंगलवार नौ दिसंबर से कॉलेज के मुख्य द्वार पर अनशन करेंगे. मौके पर पहुंचे छात्र नेता भोला प्रमाणिक ने कहा कि इस आंदोलन में वह धरनार्थियों के साथ हैं. सचिव दीपनारायण शर्मा मनमानी कर रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. इस संबंध में कॉलेज के सचिव दीप नारायण शर्मा ने कहा कि उक्त दोनों पर जो भी कार्रवाई हुई है, वह शासी निकाय की बैठक में की गयी है. दोनों न्यायालय की शरण में जा सकते हैं. न्यायालय का जो भी आदेश होगा, वह सभी के लिए मान्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

