22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीकेयू समर्थित ठेका मजदूरों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू, 4 सितंबर से साइडिंग बंद की चेतावनी

‍BCKU Serial Hunger Strike: बीसीकेयू के समर्थन में बीएनआर साइडिंग में कार्यरत ठेका मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में क्रमिक हड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो 4 सितंबर से साइडिंग को बंद कर दिया जायेगा. उनका कहना है कि जवानी भर काम किया, लेकिन आज तक वास्तविक मजदूरी नहीं मिली. इसलिए क्रमिक भूख हड़ताल का फैसला लेना पड़ा.

‍BCKU Serial Hunger Strike| केंदुआ (धनबाद), रत्नेश मिश्रा : बीसीकेयू के समर्थन में बीएनआर साइडिंग में कार्यरत ठेका मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी. साइडिंग परिसर में यूनियन का झंडा लगाकर आंदोलन के पहले दिन 5 महिला श्रमिक मुन्नी देवी, श्यामपरी देवी, संगीता देवी, सुधा देवी और माला देवी भूख हड़ताल पर बैठीं. इन महिला श्रमिकों के समर्थन में बड़ी संख्या में अन्य ठेका मजदूर भी धरना दे रहे हैं.

मजदूर बोले- साइडिंग को समर्पित कर दिया जवानी, नहीं मिली वास्तविक मजदूरी

सभी मजदूरों ने एक स्वर में प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जतायी और मजदूरों की मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की. धरना पर बैठे मजदूरों ने बताया कि वे वर्षों से साइडिंग में पीकिंग और ब्रेकिंग जैसे श्रमसाध्य कार्य कर रहे हैं. अपनी जवानी साइडिंग को समर्पित करने के बावजूद आज तक उन्हें वास्तविक मजदूरी नहीं मिली.

प्रबंधन वार्ता और आश्वासन देकर आंदोलन टालता रहा

श्रमिकों ने कहा कि जब भी वे अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं, प्रबंधन केवल वार्ता और आश्वासन देकर आंदोलन को टालता रहा है. कुछ महीने पूर्व बीसीसीएल कुसुंडा एरिया प्रबंधन के साथ हुई बैठक में मजदूरों को हर महीने 26 दिन कार्य देने का आश्वासन दिया गया था, इसके लिए 2 माह का समय मांगा गया था, लेकिन तय समयावधि बीत जाने के बाद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. इससे नाराज मजदूरों ने अब क्रमिक भूख हड़ताल का रास्ता अपनाया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूनियन ने काम बंद करने की दी चेतावनी

यूनियन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन ने समय रहते मजदूरों की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की, तो 4 सितंबर 2025 से साइडिंग का डिस्पैच अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा. यूनियन ने इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन को पूर्णतः जिम्मेदार ठहराया है.

धरना स्थल पर ये लोग भी रहे मौजूद

धरना स्थल पर मौजूद प्रमुख ठेका मजदूरों में मानिकचंद्र नोनिया, दुखन पासवान, धर्मेंद्र पासवान, धनेश्वर भुईयां, अशोक पासवान, सुरेंद्र पासवान, शंकर मोदक, विजय पासवान, नागो पासवान, सिया यादव, राजकुमार पासवान, मनोहर राउत, सलाऊद्दीन, मो मंसूर, मुन्ना चौहान समेत दर्जनों मजदूर शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रैली में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- हमारा वोट संविधान की रक्षा करता है

रांची, जमशेदपुर और पलामू में कल कैसा रहेगा मौसम, ये है IMD का पूर्वानुमान

जेजेएमपी के जोनल कमांडर समेत 9 उग्रवादियों ने किया सरेंडर, पुलिस का दावा- लातेहार से उग्रवाद का हुआ खात्मा

छत्तीसगढ़ की छात्रा ने रांची में आत्महत्या की, हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से झूली

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel