22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रैली में गरजे हेमंत सोरेन, कहा- हमारा वोट संविधान की रक्षा करता है

Hemant Soren in Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से कराये गये गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में जमकर गरजे. पटना में आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन से पहले आयोजित रैली में हेमंत सोरेन ने कहा- हमारा वोट संविधान की रक्षा करता है. भाजपा लोगों के अधिकार छीन रही है.

Hemant Soren in Patna: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रैली में केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनायी. झारखंड के सीएम गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) पर भी खूब गरजे. कहा कि हमारा वोट संविधान की रक्षा करता है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची भाजपा की इच्छा के अनुसार तैयार की जा रही है.

झामुमो सुप्रीमो बोले- लोगों के अधिकार छीन रही भाजपा

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो और झारखंड के सीएम ने सोमवार को बिहार की राजधानी में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर लोगों के अधिकार छीन रही है. मतदाता सूची सत्तारूढ़ गठबंधन की इच्छा के अनुसार तैयार की जा रही है.

Hemant Soren In Patna Voter Adhikar Yatra News
पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए हेमंत सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन में शामिल हुए हेमंत सोरेन

बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए झामुमो नेता ने राजग सरकार पर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन को सत्ता से बेदखल करने के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के घटक दलों से एकजुट रहने का आह्वान किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाये

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर राज्य सरकारों को गिराने के लिए ‘वोट चोरी’ करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त में लिप्त होने का भी आरोप लगाया. सोरेन ने कहा, ‘भाजपा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है.’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हमारा वोट हमारे संविधान की रक्षा करता है.’

इसे भी पढ़ें

कमजोर पड़ा मानसून, डालटनगंज से गुजर रहा ट्रफ, 30-40 किमी की रफ्तार से चलेंगी आंधी, वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ की छात्रा ने रांची में आत्महत्या की, हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से झूली

जेजेएमपी के जोनल कमांडर समेत 9 उग्रवादियों ने किया सरेंडर, पुलिस का दावा- लातेहार से उग्रवाद का हुआ खात्मा

रांची, जमशेदपुर और पलामू में कल कैसा रहेगा मौसम, ये है IMD का पूर्वानुमान

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel