JJMP Militants Surrender| लातेहार, बद्री प्रसाद : झारखंड के लातेहार जिले में झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जोनल कमांडर समेत 9 उग्रवादियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिये हैं. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति ‘नयी दिशा’ से प्रभावित होकर जेजेएमपी के 9 उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. सरेंडर करने वाले इन सभी उग्रवादियों पर सरकार ने कुल 23 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
पहली बार झारखंड में एक साथ इतने उग्रवादियों ने किया सरेंडर
झारखंड में पहली बार किसी उग्रवादी संगठन के इतने सदस्यों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाले में जोनल कमांडर रविंद्र यादव, सब जोनल कमांडर अखिलेश यादव, बलदेव गंझू उर्फ अमरेश गंझू उर्फ चशमली, मुकेश राम उर्फ कल्लू उर्फ रवि उर्फ आजाद, पवन उर्फ राम प्रसाद, एरिया कमांडर धूरू जी उर्फ राजू राम उर्फ गार्जियन, विजय यादव, श्रवण सिंह उर्फ पारस सिंह तथा मुकेश गंझू के नाम शामिल है.
इन उग्रवादियों पर घोषित थे 5-5 लाख रुपए इनाम
सरकार ने रविंद्र यादव, अखिलेश यादव, बलदेव गंझू, मुकेश राम पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था. पवन उर्फ राम प्रसाद पर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित था. उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस को कई अत्याधुनिक हथियार सौंपे हैं. जेजेएमपी उग्रवादियों ने कुल 12 हथियार, 1782 गोली व 26 मैगजीन के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सरेंडर किये गये हथियारों में पुलिस से लूटे गये राइफल शामिल
हथियारों में एक एके-56, 4 एके-47, 3 एसएलआर, 2 अदद 303 राइफल, एक 30.60 एमआई राइफल, विभिन्न राइफल की 1782 गोलियां और 26 मैगजीन शामिल हैं. पुलिस के अनुसार एके-56 और 4 एके-47 हथियार पुलिस से लूटी गयी थी.
उग्रवादियों के सरेंडर करते समय ये अधिकारी रहे मौजूद
सभी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ 11 बटालियन के पुलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक अभियान रांची माइकल राज एश, पुलिस महानिरीक्षक पलामू सुनील भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक नौशाद आलम, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव व डीडीसी मो सैयद रियाज अहमद के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
साकेत कुमार सिंह का दावा – 2025 तक झारखंड से हो जायेगा नक्सलियों का सफाया
सभी पुलिस अधिकारियों ने बुके, शॉल व इनामी राशि का प्रतीकात्मक चेक देकर सम्मानित सभी उग्रवादियों का मुख्यधारा में स्वागत किया. सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह ने कहा कि लातेहार में 9 उग्रवादियों के सरेंडर करते ही लातेहार से जेजेएमपी का पूरी तरह सफाया हो गया है. गढ़वा, सिमडेगा, खूंटी और सरायकेला में नक्सलवाद और उग्रवाद का पूरी तरह सफाया हो चुका है. उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा निर्धारित 2025 तक झारखंड से उग्रवादियों और नक्सलियों का सफाया कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
अगस्त में सामान्य से 13 फीसदी कम बरसा मानसून, सितंबर के पहले दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
छत्तीसगढ़ की छात्रा ने रांची में आत्महत्या की, हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से झूली

