Dhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत में झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को मनरेगा के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया अनामिका देवी, ग्रामीण व विभिन्न योजना के लाभुकों ने भाग लिया. प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर जयघोष किया गया व जन जागरूकता का संदेश ग्रामीणों को दिया गया. मौके पर सरिता कुमारी, सुमित्रा पासवान, मिलन बाउरी, विक्की पासवान, प्रभाकर कुमार, प्रभात कुमार, संजीत यादव, बलराम बाउरी, नटवर बाउरी, शंकर साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

