धनबाद : रेलवे स्टेशन और संपत्ति की सुरक्षा में आरपीएफ कर्मियों के अलावा अब होमगार्ड जवान लगाये जायेंगे. धनबाद रेल पहली बार होमगार्ड की मदद ले रही है. कई रेल मार्ग पर इनकी तैनाती कर दी गयी है और कई के लिए रेलवे प्रशासन को लिखा गया है. यह निर्णय रेलवे बल की कमी के कारण लिया गया है. धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-
हजारीबाग पर 63 व कोडरमा-गिरिडीह रेल खंड पर 24 होमगार्ड जवानों की तैनाती की गयी है. सभी जवान वहां पर पोस्ट से लेकर स्टेशन पर तैनात हैं. वहीं इसके अलावा गोमो इलेक्ट्रिक लोको शेड में 24 व हजारीबाग-बरका रेलखंड के लिए 48 जवान तैनात किये जायेंगे. इस संबंध में धनबाद रेल मंडल ने हाजीपुर मुख्यालय में प्रस्ताव भेजे हैं जहां से अनुमति मिलने के बाद इन स्थान पर भी जवान तैनात कर दिये जायेंगे.