10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन 136 में से 66 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जेइइ मेन के दूसरे चरण की परीक्षा संपन्न

वरीय संवाददाता, धनबाद,

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा ली जाने वाली जेइइ मेन के दूसरे चरण की परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन एक पाली में परीक्षा आयोजित की गयी. आज परीक्षा के निबंधित 136 छात्रों में से 66 अनुपस्थित रहे. धनबाद में इस परीक्षा के लिए बरवाअड्डा स्थित इयोन डिजीटल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा देकर निकले छात्रों का कहना था कि अप्रैल का यह दूसरा सत्र जनवरी में हुए प्रथम सत्र की परीक्षा की तुलना में कठिन था. प्रश्न उच्च स्तर के पूछे गए थे. पहले चरण की परीक्षा आसान थी. कैमिस्ट्री और फिजिक्स के प्रश्न आसान से मध्यम स्तर के थे, जबकि मैथ का पेपर थोड़ा लंबा था. एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा में शामिल दो दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त समय दिया. छात्रों के अनुसार कैमिस्ट्री के प्रश्न एनसीइआरटी की किताबों पर आधारित थे. पेपर में सभी अध्यायों को शामिल किया गया. इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, हाइड्रोकार्बन, केमिकल कैनेटीक्स और केमिकल बांडिंग जैसे प्रमुख अध्यायों से प्रश्न पूछे गए थे. फिजिक्स में मैकेनिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी के प्रश्नों को पेपर में शामिल किया गया. 11वीं व 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से पूछे गए प्रश्न समान थे. छात्रों के अनुसार मैथ का पेपर मध्यम से कठिन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें