21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल के 28 अधिकारी बने जीएम, पांच का तबादला

23 अधिकारियों की पदस्थापना पुन: बीसीसीएल में ही की गयी है, जबकि पांच अधिकारियों का कंपनी से बाहर तबादला किया गया

बीसीसीएल में पदस्थापित विभिन्न संभाग के 28 अधिकारियों को जीएम में प्रमोशन मिला है. माइनिंग संभाग के 9, पर्सनल से तीन, इएंडएम से दो, एक्सकैवेशन से चार, सिविल से एक, फाइनेंस से दो, सीपी से तीन, सिस्टम से दो, एमएम से एक व मेडिकल संभाग से एक अधिकारी को इ-7 से इ-8 में पदोन्नति दी गयी है. यानी चीफ मैनेजर से जीएम में पदोन्नत किया गया है. इनमें 23 अधिकारियों की पदस्थापना पुन: बीसीसीएल में ही की गयी है, जबकि पांच अधिकारियों का कंपनी से बाहर तबादला किया गया है. जिन-जिन अधिकारियों की पदस्थापना बीसीसीएल में की गयी है. उन्होंने गुरुवार को अपना योगदान भी दे दिया है. बीसीसीएल से जीएम में पदोन्नति पाने वालों में माइनिंग संभाग से बासुदेव नंदन पंडित, निखिल बी त्रिद्वेदी, एमडी हफिजुल कुरैशी, अरविंद कुमार सिन्हा, राकेश बेहारी राव, तुनेश्वर पासवान, किशोर कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार व सत्येंद्र कुमार सिंह, पर्सनल से सुनील कुमार सरोज पांडे व कुमार मनोज, ए इंड एम से पीके राजू, शंभू सरण, एक्सकैवेशन से विचित्रानंद बेहरा, अरुण कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर कुमार, नवल किशोर ठाकुर, सिविल से अशोक कुमार, फाइनेंस से एसके शुक्ला, मनोज कुमार वर्मा, सीपी से देवज्योति अधिकारी, संजय अग्रवाल, एमडी अंजीम इकबाल, सिस्टम डीपी मिश्रा, ललीत कुमार सिन्हा, एमएम से आनंद कुमार व मेडिकल संभाग से डॉ पूनम दुबे आदि शामिल हैं.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला :

बीसीसीएल से जीएम में पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में माइनिंग संभाग से सतेंद्र कुमार सिंह का सीसीएल, एक्सकैवेशन से विचित्रा नंद बेहरा का एमसीएल, सीपी से संजय अग्रवाल का एमसीएल, एमडी अजीम इकबाल का सीसीएल, सिस्टम संभाग से ललित कुमार सिन्हा का एनसीएल में तबादला किया गया है. इन सभी अधिकारियों को कंपनी से विरमित होने के पश्चात संबंधित कंपनी के सीएमडी को रिपोर्ट करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें