केंदुआ : बीएनआर साइडिंग से बीते एक दिसंबर को कार्य से हटाये गये असंगठित मजदूरों के सवाल पर जमसं (बच्चा गुट) के शाखा सचिव अशोक पासवान ने बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना पीओ को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि कार्य से हटाये जाने से 70 असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
Advertisement
ट्रांसपोर्टिंग ठप करने की बच्चा गुट की चेतावनी
केंदुआ : बीएनआर साइडिंग से बीते एक दिसंबर को कार्य से हटाये गये असंगठित मजदूरों के सवाल पर जमसं (बच्चा गुट) के शाखा सचिव अशोक पासवान ने बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना पीओ को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि कार्य से हटाये जाने से 70 असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की […]
पूर्व की भांति साइडिंग में कार्य करने की दिशा में सकारत्मक पहल न करने पर हटाये गये असंगठित मजदूर आगामी 6 जनवरी को ट्रांसपोर्टिंग ठप करने पर बाध्य होंगे जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी. इस संबंध में राजापुर पीओ निर्झर चक्रवर्ती का कहना है कि पत्र मिला है. लेकिन यह ठेकेदार व असंगठित मजदूरों के बीच का मामला है. बीसीसीएल प्रबंधन को असंगठित मजदूरों व ठेकेदार के मामले से कोई लेना-देना नही है.
बीएनआर साइडिंग में कार्यरत निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि गोविंद सिंह ने कहा कि बीएनआर में कार्यरत असंगठित मजदूर काफी पुराने हैं. पहले पीकिंग-ब्रेकिंग का पैसा कंपनी को मिलता था,लेकिन अब नहीं मिलने के कारण असंगठित मजदूरों का कार्य से हटाया गया है.
जमसं (बच्चा गुट) के बस्ताकोला एरिया के सचिव बबलू सिंह का कहना है कि मजदूरों को उनका हक नहीं देने पर जोरदार आंदोलन के साथ आगामी 6जनवरी को साइडिंग का ट्रांसपोर्टिंग बंद किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement