Advertisement
धनबाद : ‘प्लास्टिक’ के बैनर के सामने ली मुक्ति की शपथ
पॉलीयूरेथेन व पॉलिस्टर फैब्रिक के बैनर धनबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए महाअभियान छेड़ा गया है. धनबाद में इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन कार्यक्रमों में लोगों ने रोजमर्रा के कार्यों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल […]
पॉलीयूरेथेन व पॉलिस्टर फैब्रिक के बैनर
धनबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए महाअभियान छेड़ा गया है.
धनबाद में इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन कार्यक्रमों में लोगों ने रोजमर्रा के कार्यों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली, लेकिन इन कार्यक्रम में जिस बैनर को लगा कर लोगों ने यह शपथ ली वह एक तरह का प्लास्टिक उत्पाद ही है. वह भी जीव जंतुओं के स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण के लिए उतना ही नुकसानदायक है कि जितना की एक सामान्य पॉलीथिन बैग.
कैसा होती है रसायनिक बनावट : बीबीएमकेयू में पीजी कैमिस्ट्री विभाग के शिक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह के अनुसार आम तौर पर बैनर में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक पॉलिस्टर धागों और पॉलीयूरेथेन से बने होते हैं. यह दोनों प्लास्टिक के ही एक स्वरूप है. बैनर के फैब्रिक की आंतरिक स्तरों में पॉलिस्टर (प्लास्टिक-आधारित) के धागों का जाल होता है. इसके ऊपर पॉलीयूरेथेन की परत चढ़ाई जाती है. इसी परत पर डिजाइनों की छपाई होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement