26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सांप ने क्लास रूम में डंसा, छात्र ने कॉपी में लिखा- घर से भैया को बुला दो, पैदल चल नहीं पा रहा लेकिन…

पंचेत : निरसा-3 के बाउतीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सातवीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार राम (12) की मौत क्लास रूम में ही सांप के डंसने से हो गयी. घटना बुधवार की है. गुरुवार की सुबह क्षेत्र के अभिभावकों ने विद्यालय में जाकर हंगामा किया. लेकिन प्रबुद्ध जनों की पहल पर मामला शांत हो गया. […]

पंचेत : निरसा-3 के बाउतीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सातवीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार राम (12) की मौत क्लास रूम में ही सांप के डंसने से हो गयी. घटना बुधवार की है. गुरुवार की सुबह क्षेत्र के अभिभावकों ने विद्यालय में जाकर हंगामा किया. लेकिन प्रबुद्ध जनों की पहल पर मामला शांत हो गया. इस संबंध में मृतक के पिता ने कोई शिकायत थाना या शिक्षा विभाग में नहीं की है. शिक्षक संघ ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की है.

उसने कॉपी में लिखा-मेरे घर से भैया को बुला दो, पैदल चल नहीं पा रहा हूं : बुधवार को दो बजे स्कूल में छुट्टी हुई. राहुल अपनी कक्षा की खिड़की बंद कर रहे थे, तभी एक सांप ने उसके दाहिने पैर में काट लिया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कक्षा व दीवार से सटा एक बिल है. उसी से सांप निकला था. जैसे ही सांप ने काटा, राहुल को थोड़ी सी जलन महसूस हुई. स्कूल से जूनकुदर ब्रह्मस्थान कॉलोनी स्थित अपने घर पैदल जाने के दौरान उसने अपने दोस्तों को बताया कि लगता है उसे एक चूहे ने काट लिया है. कुछ दूर जाने के बाद राहुल के सिर में चक्कर आने लगा तो वह रुक गया. अपने दोस्तों को कुछ बोलने लगा तो आवाज लड़खड़ाने लगी. कुछ नहीं बोल पाने के दौरान बेग से कॉपी निकाल कर कागज पर लिखा “मेरे घर से भैया को बुला दो. पैदल चल नहीं पा रहा हूं”. इसके बाद परिजन पहुंचे और पैर में जख्म देख कर समझ गया कि उसे सांप ने ही काटा है. आनन-फानन में राहुल को पंचेत हिल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि काफी विलंब हो चुका है. सांप का जहर बहुत जल्द फैलता है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें