बाहर से आनेवाले ऐसे चूहाें काे गंगा पार पहुंचाएं
Advertisement
बाहर से लाेग आयेंगे, संपत्ति लूट ले जायेंगे : हेमंत सोरेन
बाहर से आनेवाले ऐसे चूहाें काे गंगा पार पहुंचाएं धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बदलाव यात्रा के तहत बुधवार को यहां जिला परिषद मैदान में सभा की. सभा में उन्हाेंने राज्य की भाजपा सरकार को निशाने पर रखा. हेमंत ने कहा : कई सालों में कोनार […]
धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बदलाव यात्रा के तहत बुधवार को यहां जिला परिषद मैदान में सभा की. सभा में उन्हाेंने राज्य की भाजपा सरकार को निशाने पर रखा. हेमंत ने कहा : कई सालों में कोनार डैम बन कर तैयार हुआ. लगभग दो हजार करोड़ रुपये खर्च हुए. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तामझाम के साथ इसका उद्घाटन किया. घोषणा की कि जो काम वर्षों से लंबित था, उसे चार साल में पूरा कर दिया. लेकिन यह डैम 24 घंटे के अंदर ही ध्वस्त हो गया. दो हजार करोड़ रुपये पानी में बह गया. और इसके ढहने का आरोप लगा भी, तो चूहों पर.
अब तो जल्द ही विधानसभा चुनाव होनेवाला है. ऐसे में बाहर से मोटे चूहों का आगमन झारखंड में होगा और पार्टी को जिताने के बाद यहां की संपत्ति ये लूट कर ले जायेंगे. इसलिए वक्त आ गया है कि झारखंड के लोग ऐसे चूहों को चूहेदानी में बंद कर गंगा नदी के पार छोड़ आये.
देश काे बर्बाद कर दिया : हेमंत ने कहा : राज्य में रघुवर नाम का संकट मंडरा रहा है. इसे हटाना है. आज किसान, युवा, महिला, व्यवसायी से लेकर अन्य लोग परेशान हैं. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. चारों तरफ संकट मंडरा रहा है. ऐसे में भाजपा ने घर-घर रघुवर की मुहिम चला रखी है. इसके पहले हर-हर मोदी और घर-घर मोदी का भूत था. इस भूत ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया. इसलिए ऐसे भूत-प्रेत को निकालना होगा. तभी राज्य बढ़ेगा.
ये थे उपस्थित : कार्यक्रम में विधायक जगरनाथ महतो, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, झामुमो के धनबाद जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, व्यवसायी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय समेत मुकेश सिंह, पवन महतो, देबू महतो, अरनव सरकार, अशोक मंडल, हेमंत कुमार सोरेन, कंसारी मंडल, दुर्योधन चौधरी, मनु आलम, डीएन सिंह, महिला जिलाध्यक्ष लक्ष्मी मुर्मू, डॉ नीलम मिश्रा, अमित महतो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement