- मासस नेता रुस्तम अंसारी का बेटा है आरोपी बंटी अंसारी
- आरोपियों ने व्यवसायी की कार में भी की तोड़फाेड़
- पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी
Advertisement
बाइक में कार सटी तो मासस नेता के बेटे ने साथियों संग व्यवसायी पर बोला हमला
मासस नेता रुस्तम अंसारी का बेटा है आरोपी बंटी अंसारी आरोपियों ने व्यवसायी की कार में भी की तोड़फाेड़ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी झरिया : धनबाद शहर के बरमसिया के रहने वाले सब्जी व्यवसायी अभय कुमार यादव पर मासस नेता रुस्तम अंसारी के पुत्र बंटी अंसारी ने अपने साथियों के साथ हमला […]
झरिया : धनबाद शहर के बरमसिया के रहने वाले सब्जी व्यवसायी अभय कुमार यादव पर मासस नेता रुस्तम अंसारी के पुत्र बंटी अंसारी ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया. घटना रविवार की है. श्री यादव तकादा का पैसा देने झरिया बाजार समिति जा रहे थे. इसी दौरान कतरास मोड़-भगतडीह के मध्य भगतडीह मोड़ पर उनकी कार एक बुलेट में सट गयी.
इसी बात को ले मासस नेता के पुत्र ने अपने साथियों के साथ व्यवसायी की पिटाई कर दी. अभय कुमार यादव ने झरिया थाना में खास झरिया निवासी बंटी अंसारी, कारू सिंह, विक्रांत सिंह, ज्वाला सिंह सहित दस लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट व वाहन क्षतिग्रस्त करने की लिखित शिकायत की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. झरिया थानेदार रणधीर कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. उनकी तलाश चल रही है.
पीड़ित श्री यादव ने शिकायत में कहा है कि आज वह बरमसिया स्थित अपने आवास से क्विड कार जेएच 10एवाइ 4503 से झरिया आ रहा था, तभी कार से बुलेट सवार युवक टकरा गये. इसको ले उनकी बाइक सवार युवकों से बकझक होने लगी. वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. साथ ही युवकों को वहां से हटा दिया.
84 हजार नकदी और चेन भी लूट ली
व्यवसायी कार लेकर भगतडीह मोड़ से झरिया बाजार समिति आ गया. कुछ ही देर बाद बंटी अंसारी व कारू सिंह 8-10 युवकों के साथ डंडा व हॉकी स्टिक से लैस होकर बाजार समिति धमक गया. उन लोगों ने आते ही मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान युवकों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोप है कि युवकों ने कार से एक बैग भी लूट लिया. इसमें 84 हजार रुपये थे. जाते-जाते युवकों ने उनके गले से चेन लूट ली.
घटना के बाद अभय ने इसकी सूचना अपने सगे-संबंधी व परिजनों को दी. परिजन तत्काल झरिया थाना पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. हमले में चोटिल अभय यादव का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement