13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ पर एफआइआर

धनबाद : पुलिस की स्पेशल टीम ने धनबाद थाना झारखंड मैदान सामुदायिक भवन में छापामारी कर मंगलवार की रात 21 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में धर दबोचा. मौके से एक लाख 67 हजार रुपये भी बरामद किये गये. सभी को रात को ही थाना लाकर हवालात में बंद कर दिया गया. और शुरू […]

धनबाद : पुलिस की स्पेशल टीम ने धनबाद थाना झारखंड मैदान सामुदायिक भवन में छापामारी कर मंगलवार की रात 21 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में धर दबोचा. मौके से एक लाख 67 हजार रुपये भी बरामद किये गये. सभी को रात को ही थाना लाकर हवालात में बंद कर दिया गया.
और शुरू हो गयी पैरवी : गिरफ्तारी के साथ ही सत्ताधारी राजनीतिक दल के ओहदेदार व पुलिस अधिकारियों की पैरवी शुरू हो गयी. थाना में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगने लगा. पकड़े गये लोगों को हवालात में पानी की बोतल व खाने का समान पहुंचने लगा. थाना परिसर में पैरवीकारों की भीड़ लग गयी. पुलिस अफसरों के फोन घनघनाने लगे.
नेताओं की पैरवी आने लगी. वरीय पुलिस अधिकारियों को भी नेताओं के फोन आने लगे. कहा गया कि दुगार्पूजा कमेटी का पंडाल बन रहा था. मिस्त्री व लेबर को भी पकड़ लिया गया है. पकड़े गये कई लोग पूजा कमेटी के सदस्य हैं. पैसा चंदा है का है. लोग हिसाब कर रहे थे. पुलिस इन लोगों को भी पकड़ लायी है. पैरवी को लेकर शाम तक एफआइआर दर्ज नहीं की जा सकी. पुलिस तय नहीं कर पा रही थी कि कार्रवाई क्या करनी है. किन लोगों को छोड़ना है और किनको नहीं? आधार तय नहीं हो पा रहा था.
इधर, दुगार्पूजा कमेटी के सदस्यों का कहना था कि पैसे की रसीद है. कमेटी के सदस्यों ने पुलिस को चंदा की रसीद दिखायी और कहा कि एक लाख 10 हजार रुपये पूजा कमेटी के हैं. पुलिस पैरवी के आधार पर तर्क को मान 13 लोगों को छोड़ दिया. एक लाख 10 हजार रुपये दुगार्पूजा कमेटी को दे दिये गये. आठ लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. जुआ अड्डा से जब्ती में लगभग 57 हजार रुपये दिखाये गये.
इन पर एफआइआर
अजय पंडित, सुभाष गुप्ता व शिव गोस्वामी (हीरापुर हटिया), संजय गोस्वामी (लखियाबाद निरसा), राजू कुमार (एतवारी नगर, तेलीपाड़ा), उमेश पांडेय (जेसी मल्लिक), अरविंद कुमार यादव (बरमसिया फुटबॉल ग्राउंड) व मंटू सिंह रेलवे कॉलोनी. इनलोगों के खिलाफ नाजायज मजमा लगाकर अवैध तरीके से जुआ खेलने का आरोप केस दर्ज किया गया है.
नेताओं ने अपने लोगों को छुड़वा लिया, 8 गये जेल
झारखंड मैदान में जुआ अड्डा पर छापामारी के दौरान पकड़े गये 21 लोगों में से 13 को छोड़कर आठ लोगों को जेल भेज दिया गया. उनका कहना था कि पहुंच वाले 13 लोगों थाना से ही छोड़ दिया गया. उनका लाखों रुपये लौटा दिया गया. वे लोग गरीब हैं, इस कारण जेल जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों को नेताओं ने फोन कर अपने लोगों को थाना से ही छुड़वा लिया. खेलने वाले जेल जा रहे हैं. खेलाने वाले थाना से ही छूट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें