झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के मानबाद वाटर बोर्ड कॉलोनी में रविवार की रात सब्जी व्यवसायी लाली सिंह (47) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. आरोप है कि बेटी पर छींटाकशी का विरोेध करने पर लाली की हत्या की गयी. मृतक के भाई बिल्लू सिंह की शिकायत पर झरिया पुलिस ने राजेश झा, राकेश झा, बिल्लू झा, जूली झा, खुशबू झा, डॉली झा, चालक लक्ष्मण राम सहित चार-पांच अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने नीतू झा, खुशबू झा, शीला झा और गुलशन झा को हिरासत में ले लिया है.
घटना के बाद सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
क्या है आरोप : बिल्लू सिह ने झरिया थाना में लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी भतीजी (मृतक की बेटी) के साथ उसी कॉलोनी का राजेश झा छींटाकशी कर रहा था. इसका विरोध लाली सिंह ने किया. कुछ देर बाद राजेश के साथ बिल्लू झा, राकेश झा और खुशबू झा, डॉली झा, जुली झा व नयी दुनिया निवासी करण राम ( ड्राइवर) सहित अन्य उसके घर पहुंचे. वहां लाली सिंह व घर की महिलाएं थीं. सभी आरोपियों ने घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी व मारपीट की. लाली सिंह को जबरन पकड़ कर घर से बाहर निकाला. फिर उसके बाद लाठी, डंडा, तलवार व पत्थर से जम कर पिटाई कर दी. इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए लाली सिंह व दूसरे पक्ष के राजेश झा को पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां चिकित्सकों ने लाली सिंह को मृत घोषित कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान लाली सिंह की मौत हो गयी. मृतक की पुत्री रॉकी कुमारी ने कहा कि जिस वक्त लाली सिंह की पिटाई आरोपियों द्वारा की जा रही थी. उस वक्त सादे लिबास में पुलिस अधिकारी व जवान वहां मौजूद थे.