Advertisement
हाथी के उत्पात से पीड़ितों को मिलेगी सहायता राशि
धनबाद : हाथियों के आंतक से पीड़ितों को गुरुवार को वन विभाग की ओर से टुंडी स्थित रेंज ऑफिस में एक कार्यक्रम आयोजित कर सहायता राशि दी जायेगी. यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा. इसमें मुख्य अतिथि विधायक राज किशोर महतो उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में हाथियों के आतंक से मृत दोनों बच्चों के परिजन […]
धनबाद : हाथियों के आंतक से पीड़ितों को गुरुवार को वन विभाग की ओर से टुंडी स्थित रेंज ऑफिस में एक कार्यक्रम आयोजित कर सहायता राशि दी जायेगी. यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा. इसमें मुख्य अतिथि विधायक राज किशोर महतो उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में हाथियों के आतंक से मृत दोनों बच्चों के परिजन तथा गंभीर रूप से घायल महिला को, साथ ही जिन लोगों का मकान हाथियों के आतंक से क्षतिग्रस्त हुुआ है, उन्हें सहायता राशि दी जायेगी.
यह जानकारी डीएफओ सौरभ चंद्र ने दी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को हाथियों द्वारा किसी प्रकार की जानमाल की क्षति किये जाने की बात सामने नहीं आयी है. हाथियों का झुंड अभी भी पहाड़ पर ही है. उनके नीचे उतरने की बात अब तक सामने नहीं आयी है. हालांकि हाथियों के झुंड पर नियंत्रण के लिए टीम अभी भी लगी हुई है.
उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील की कि वे इस मामले में किसी भी प्रकार की अफवाह फैला कर लोगों को भयभीत न करें. 18 हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से टुंडी क्षेत्र में है. इससे टुंडी व तोपचांची के आसपास इलाके में लोग काफी भयभीत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement