Advertisement
धनसार : सहायक कमांडेंट के घर पौने चार लाख की चोरी
धनसार : रांची में पदस्थापित बीएसएफ के सहायक कमांडेंट उदयन कुमार के बरमसिया भूदा महावीर नगर स्थित आवास का बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर साढ़े तीन लाख के जेवर और 30 हजार रुपए नगद चुरा लिये. उदयन कुमार ने रांची से ही दूरभाष पर इस घटना की जानकारी धनसार पुलिस को दी. […]
धनसार : रांची में पदस्थापित बीएसएफ के सहायक कमांडेंट उदयन कुमार के बरमसिया भूदा महावीर नगर स्थित आवास का बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर साढ़े तीन लाख के जेवर और 30 हजार रुपए नगद चुरा लिये. उदयन कुमार ने रांची से ही दूरभाष पर इस घटना की जानकारी धनसार पुलिस को दी. धनसार पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. उदयन की पत्नी स्वाति कुमारी ने धनसार थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि उदयन कुमार फिलहाल रांची में ड्यूटी पर तैनात हैं.
पुलिस अधिकारी की पत्नी भाग लेने गयी थी पूजा समारोह में : घर में उनकी पत्नी स्वाति कुमारी व उनके दो पुत्र मोनू (8) सोनू (6) के साथ रहती है. वह पड़ोस में ही रह रही अपनी बहन रीना लता के घर पूजा समारोह में शामिल होने बुधवार की शाम को गयी थी. इधर, चोर मौका पाकर निचली मंजिल के ग्रिल का ताला तोड़ कर दूसरी मंजिल पहुंच गये.
इसके बाद मुख्य द्वार का ताला और कुंडी तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद अलमारी में रखे साढ़े तीन लाख के जेवर व 30 हजार रुपये चुरा लिये. चोरों ने घर में रखे सभी सामानों को तितर-बितर कर दिया. गुरुवार की सुबह जब स्वाति बहन के घर से अपने घर पहुंची तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी में रखे पैसे और जेवरात गायब है. तब उसने दूरभाष पर अपने पति को रांची में सूचना दी.
धनसार पुलिस क्षेत्र के कई संदिग्ध लोगों की तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement