Advertisement
बार-बार टाल-मटोल, मेधा डेयरी के टेक ओवर में पेच!
धनबाद : मेधा डेयरी का टेक ओवर ठंडे बस्ते में चला गया है. फेडरेशन के अधिकारी टेक ओवर करना चाहते हैं लेकिन गव्य विकास के अधिकारी की निष्क्रियता के कारण मेधा डेयरी का टेक ओवर नहीं हो रहा है. बताते चलें कि एक जुलाई को झारखंड मिल्क फेडरेशन को मेधा डेयरी का टेक ओवर होना […]
धनबाद : मेधा डेयरी का टेक ओवर ठंडे बस्ते में चला गया है. फेडरेशन के अधिकारी टेक ओवर करना चाहते हैं लेकिन गव्य विकास के अधिकारी की निष्क्रियता के कारण मेधा डेयरी का टेक ओवर नहीं हो रहा है. बताते चलें कि एक जुलाई को झारखंड मिल्क फेडरेशन को मेधा डेयरी का टेक ओवर होना था, लेकिन लगातार मामला टल रहा है.
पिछले दिनों होटवार रांची में कार्यक्रम को लेकर एक जुलाई को टेक ओवर का मामला स्थगित कर दिया गया. 13 जुलाई को टेक ओवर की तिथि निर्धारित की गयी. फेडरेशन के अधिकारी आये लेकिन गव्य विकास विभाग के अधिकारियों को नहीं आने से मामला फिर टल गया.
जीएम ने कहा-प्लांट में खामियां, विभाग को सौंप दी गयी है लिस्ट : झारखंड मिल्क फेडरेशन के जीएम नरेंद्र शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले फेडरेशन की पूरी टीम मेधा डेयरी धनबाद का निरीक्षण करने गयी थी. गव्य विकास विभाग रांची से भी पदाधिकारी को आना था. लेकिन वे लोग नहीं आये. प्लांट का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट गव्य विकास को सौंप दी गयी है. प्लांट में जो खामियां है उसे पूरा करने के बाद ही टेक ओवर लिया जायेगा.
कृषि मंत्री की बात नहीं मान रहा विभाग
कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बात भी विभाग नहीं मान रहा है. पिछले दिनों मंत्री श्री सिंह ने मेधा डेयरी प्लांट का निरीक्षण करने के बाद एक जुलाई को झारखंड मिल्क फेडरेशन को हैंड ओवर करने की घोषणा की थी. कृषि मंत्री की घोषणा के बाद भी गव्य विकास की ओर से पहल नहीं की जा रही है. एक जुलाई को टेक ओवर होना था लेकिन नहीं हुआ. 13 को फेडरेशन की टीम आयी लेकिन गव्य के पदाधिकारी नहीं पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement