26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर विस्थापितों ने घंटेभर ओबी ढुलाई काम किया बाधित

चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर गांव में आउट सोर्सिंग कंपनी के वाहनों को रोका

चितरा. चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर गांव के विस्थापितों ने मांगों को सोमवार को दमगढ़ा आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी डंप तक ओबी ढुलाई करनेवाले वाहनों को रोक दिया. इससे लगभग घंटे भर ओबी ढुलाई का काम बाधित रहा. वहीं, इसीएल सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने एवं प्रबंधन से वार्ता कराने के आश्वासन दिए जाने पर सभी ढुलाई चालू करने हुआ. इस दौरान ग्रामीण निर्मल मरांडी, ग्रामीण आदिनाथ मरांडी, मंगल मरांडी ने कहा कि तुलसीडाबर पैच एवं आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उठाव किया जा रहा. ओबी को डंप गिराने से पूर्व प्रबंधन द्वारा भरोसा दिलाया गया था कि यहां के बेरोजगारों को कंपनी में रोजगार दिया जायेगा. साथ ही तुलसीडाबर में ही कोल डंप भी बनाया जायेगा, लेकिन अभी तक प्रबंधन अपनी शर्तों पर पहल नहीं कर रही है. कहा कि हमारी मांगों को कोलियरी प्रबंधन अविलंब पूरा करें. बताया गया कि मंगलवार को कोलियरी प्रबंधन के साथ हम सभी की वार्ता निर्धारित है. इसके बाद रणनीति बनायी जायेगी. मौके पर राजू मरांडी, राजीव मरांडी, अमानत मरांडी, धर्मेंद्र किस्कू, सिकंदर हेंब्रम, सुमित मरांडी, बीरेंद्र मरांडी, विशेश्वर मरांडी, नीलम सोरेन, कुश मरांडी आदि मौजूद थे. —— चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर गांव में आउट सोर्सिंग कंपनी के वाहनों को रोका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel