चितरा. सारठ विधानसभा क्षेत्र में तीन हजार से अधिक चापानल उनके कार्यकाल में लगा है, लेकिन वर्तमान विधायक को यह मालूम ही नहीं है. सदन में हल्की बातें करके विधानसभा को डेमोरलाइज करने का कार्य कर रहे हैं. यह बातें पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा नेता रणधीर सिंह ने शुक्रवार को सहरजोरी स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही. सिंह ने कहा कि झामुमो विधायक बिना जानकारी लिए सदन में बोलते हैं. विस क्षेत्र में 24 चापानल भी चालू नहीं है. जबकि उनके ही दल के विभागीय मंत्री अपने जवाब में अपने ही विधायक को झूठा साबित कर बताया कि 2400 से अधिक चापानल चालू स्थिति में है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरा दावा है सारठ विधानसभा क्षेत्र में तीन हजार से अधिक चापानल चालू स्थिति में हैं. कहा कि आधे अधूरे जानकारी लेकर सदन में बोलने पर विधायक को अपने पार्टी के लोगों के हाथों झूठा साबित होना पड़ा. इससे सारठ की जनता को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि मरम्मत के अभाव में बंद पड़े चापानल को विधायक ठीक करायें. साथ ही उनके द्वारा अनुशंसा किये गये बहुत सारी योजनाएं भी है, जिसका टेंडर प्रक्रिया होना बाकी है. उन्होंने यह भी कहा कि गलत बयानबाजी करके जनता को दिग्भ्रमित करने का काम विधायक कर रहे हैं. इस तरह हल्की बातें करके विधानसभा की गरिमा को गिराने का कार्य न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है