चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में तड़ित चालक नहीं लगा है. जबकि इनदिनों आंधी पानी के साथ वज्रपात की घटनाएं भी हो रही है. स्कूलों में तड़ित चालक नहीं रहने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बताया जाता है कि क्षेत्र के चितरा, लगवां, आसनबनी, कुरा, संथालडीह, कुकराहा सहित सात संकुल अंतर्गत आने वाले 112 प्राइमरी और अपग्रेड स्कूलों में तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) लगभग नहीं है. वहीं, कुछ स्कूलों में तड़ित चालक लगा भी है, लेकिन रख-रखाव के अभाव में जीर्ण अवस्था में है और कइयों से चोरी भी हो गयी है, जिसके बाद से दुबारा उन स्कूलों में तड़ित चालक नहीं लगाया गया. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और सैकड़ों नौनिहालों की जान खतरे में पड़ सकती है. इस संबंध में शिक्षकों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि स्कूलों को चिह्नित कर जल्द तड़ित चालक लगवाया जाये, जिससे छात्रा छात्राएं सुरक्षित रह सके. ———– चितरा में इन दिनों हो रही है वज्रपात की घटनाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है