21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : सात साइबर आरोपित गिरफ्तार व एक किशोर निरुद्ध, जंगल में छिपकर कर रहे थे ठगी

गूगल सर्च इंजन पर विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबर डालकर लोगों को ठगने वाले साइबर गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है. इसमें सात वयस्क आरोपी शामिल हैं, जबकि एक किशोर को निरुद्ध किया गया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : गूगल सर्च इंजन पर विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के नाम पर फर्जी मोबाइल नंबर डालकर लोगों को ठगने वाले साइबर गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है. इसमें सात वयस्क आरोपी शामिल हैं, जबकि एक किशोर को निरुद्ध किया गया है. एसपी सौरभ के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने पाथरोल थाना क्षेत्र के सरहैता जंगल के पास छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में पाथरोल थाना क्षेत्र के लखी बाजार निवासी उमेश कुमार दास, पनियारा के विक्रम कुमार दास व गुड्डू दास, जसीडीह क्षेत्र के मथुरापुर निवासी मिथुन दास, संग्रामलोढ़िया के बरुण दास, करमाटांड़ के बबलु कुमार दास तथा मसनजोरा निवासी विजय कुमार दास शामिल हैं. इनके पास से 14 मोबाइल सहित 15 सिम कार्ड और तीन प्रतिबिंब टारगेटेड सिम कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस जांच में सामने आया कि जब्त मोबाइल व सिम कार्ड के खिलाफ कई राज्यों में ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हैं. साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ युवक जंगल में छिपकर साइबर ठगी की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम गठित की गयी और छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपितों ने साइबर अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की है. साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के निर्देश पर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. छापेमारी टीम में साइबर थाना के इंस्पेक्टर हरदियुस टोप्पो. एसआई ललित खलखो व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. बता दें कि देवघर पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक 670 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 827 मोबाइल, 1060 सिम कार्ड व 247 प्रतिबिंब टारगेटेड सिम कार्ड जब्त किये जा चुके हैं. हाइलाइट्स पाथरौल थाना क्षेत्र के सरहैता जंगल से पुलिस ने सभी आरोपितों को दबोचा 14 मोबाइल. 15 सिम व तीन प्रतिबिंब टारगेटेड सिम बरामद गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर करते थे ठगी देवघर पुलिस अब तक 670 साइबर आरोपितों को कर चुकी है गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel