चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकाली जायेगी. इसके लिए चितरा स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर में तैयारी काफी जोरशोर से की जा रही है. रंग-रोगन के बाद अब शिव पार्वती मंदिर सहित पूरे मंदिर प्रांगण में विद्युत सज्जा की जा रही है. साथ ही कारीगरों द्वारा सजावट के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मालूम हो कि बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व काफी हर्षोल्लास व श्रद्धा भाव से किया जायेगा. महाशिवरात्रि पर दुखिया बाबा शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू होगी, जो दोपहर तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहेगा. कोलियरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव पर जलार्पण करेंगे. साथ ही बुधवार देर शाम को चितरा के हाटतल्ला स्थित दुर्गा मंदिर से गाजे-बाजे एवं देवी-देवता के अलावा भूत बेताल के साथ आकर्षक शिव बारात निकाली जायेगी. इसमें चितरा कोलियरी व आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. वहीं, दूसरी ओर महाशिव रात्रि को लेकर मंदिर परिसर में राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्थानीय गायक राजेश भारद्वाज व उनके टीम के शीला महतो, पूजा महतो, राधा यादव, नेहा व देवघर के कलाकार गायिका रेणु खवाड़े द्वारा भजन प्रस्तुत किए जायेंगे. इसके अलावा क्षेत्र के सहरजोरी, खैरबोनी, कोयरी जमुआ समेत अन्य गांवों में स्थित शिवालयों में महाशिवरात्रि धूमधाम के साथ मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है