मधुपुर. गिरिडीह- मधुपुर एनएच 114ए पर भिरखीबाद चौक में लगे मास्क लाइट पिछले एक माह से खराब है. इससे अंधेरे में आने-जाने में राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सावन का माह चल रहा है. तीर्थ यात्रियों का बाबा धाम जाने आने का मुख्य मार्ग है. इस मुख्य द्वार से गोड्डा, बासुकीनाथ, देवघर हवाई अड्डा, देवघर जाने का मुख्य रास्ता है. गिरिडीह- धनबाद- हजारीबाग व रांची के लिए यहां से तीर्थ यात्री जाते आते है. पिछले दिनों भारी बारिश होने के कारण यहां के मात्र एक 25 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर वज्रपात से उड़ चुका है. पूरा भिरखीबाद चौक पिछले पांच दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है. तीर्थ यात्री आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है तथा दुर्घटना की आशंका बन रही है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने व लाइट चालू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है