23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य मेले में मरीजों की संख्या कम देख विधायक ने जतायी नाराजगी

पालोजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने उद्घाटन किया.

पालोजोरी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने उद्घाटन किया. स्वास्थ्य मेले में मरीजों की संख्या कम पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रचार-प्रचार की कमी के कारण मेला में अपेक्षित संख्या में लोग नहीं पहुंच पाये हैं. जबकि हेमंत सोरेन सरकार की यह परिकल्पना है कि इस तरह के आयोजनों से अंतिम पायदान में खड़े लोगों को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं एक छत के नीचे मिले. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस स्वास्थ्य मेले को गुरुवार तक बढ़ाया जाये. साथ ही आम लोगों को सभी तरह की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्ड आसानी से उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था करें. इस दौरान उन्होंने सीएचसी की व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. इससे पहले पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से विधायक का स्वागत किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ नित्यानंद चौधरी व अन्य कर्मियों ने बूके देकर व शॉल ओढ़ाकर किया. मौके पर उप प्रमुख पायल साधु, डीपीसी प्रवीण सिंह व एसटीटी के अलावा डॉ नित्यानंद चौधरी, डॉ जय शंकर झा, डॉ अशोक कुमार दास, डॉ मंजूर आलम, डॉ स्मिता पुष्पांजली, डॉ सबिता साहा, प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, एसटीएस गिरीश यादव, पवन सिंहा, अजय यादव व मुखिया लाल किशोर सोरेन, अनवर आलम, दिनेश यादव, अमन त्रिवेदी, राजू हेंब्रम आदि मौजूद थे.

स्टॉल लगाकर लोगों को दी गयी सुविधाएं :

स्वास्थ्य मेला में स्टॉल लगाकर लोगों को विभिन्न तरह की सुविधाएं दी गयी. इसमें मुख्य रूप से चिकित्सकीय जांच, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, होमियोपैथी दवा, मलेरिया जांच आदि की गयी. इस दौरान 335 मरीजों की स्वास्थ्य जांच, 84 लोगों का आभा कार्ड, 62 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 172 लोगों को होमियोपैथी दवा, 25 लोगों की मलेरिया जांच, 44 लोगों की टीबी जांच, 123 लोगाें का एनसीडी जांच, तीन बच्चाें का टीकाकरण, 22 संभावित कुष्ठ मरीजों की जांच व 10 लोगों का ब्लड शुगर जांच की गयी.

आज भी लगेगा स्वास्थ्य मेला :

विधायक के निर्देश के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला को गुरुवार के लिए बढ़ा दिया. उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि गुरुवार को भी मेले का आयोजन होगा. इसमें सभी कर्मी स्टॉल में उपस्थित रहकर मेला में आने वाले लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे.

—————–

स्वास्थ्य मेले में 507 लोगों की हुई जांच, 84 लोगाें का बना आभा व आयुष्मान कार्ड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel