15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : केंद्र सरकार की नीति संवैधानिक एजेंसियों को ध्वस्त करने की है : दीपिका पांडेय सिंह

कांग्रेस कार्यालय में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर संविधान बचाओं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छह मई को रांची में ऐतिहासिक रैली होगी, इसे सफल बनायें

प्रमुख संवाददाता, देवघर . कांग्रेस का संगठन सृजन और संविधान बचाओ अभियान के तहत छह मई को रांची के पुरानी विधानसभा मैदान धुर्वा में रैली होगी. संविधान बचाओ रैली को हमें सफल बनाना है. उक्त बातें झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने देवघर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के बारे में जैसे ही पता चला है तो कई सामाजिक संगठन भी निकल कर आगे आये हैं,जो इस रैली में बढ़ चढ़कर शामिल होंगे.

मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की जो नीति है, वह सभी संवैधानिक एजेंसियों को ध्वस्त करने की है, यहां तक सुप्रीम कोर्ट पर भी ये लोग टिप्पणी कर रहे हैं. कयास लग रहा है कि सभी संवैधानिक एजेंसियों को ध्वस्त किया जाये और देश में तानाशाही लायी जाये, इसका पुरजोर विरोध कांग्रेस करती है और जनता के सुख-दुख में खड़ी रहती है.

संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार : प्रदेश प्रवक्ता

प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम व श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है. ऐसे में संविधान को बचाने के लिए छह को रांची में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए सभी रांची चलें. संविधान की रक्षा के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. इस महा रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल झारखंड प्रदेश के प्रभारी के राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश संबोधित करेंगे. इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र दास, अवधेश प्रजापति,अमित कुमार पांडेय,रवि गुप्ता सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel