15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: होली पर घर जाने की टेंशन खत्म! बिहार सरकार की 200 स्पेशल बसें, भारी छूट के साथ इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

Bihar News: इस बार होली पर घर पहुंचना तनाव नहीं, सुकून भरा सफर होगा. ट्रेन की भीड़ और वेटिंग लिस्ट से जूझने वाले प्रवासी बिहारियों के लिए सरकार लेकर आई है 200 फेस्टिवल बसों का तोहफा.

Bihar News: होली के त्योहार से पहले बिहार लौटने की तैयारी कर रहे प्रवासी कामगारों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने एक बार फिर विशेष फेस्टिवल बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है.

15 फरवरी से 15 मार्च तक लगभग 200 अंतरराज्यीय बसें चलाई जाएंगी, जिनमें एसी डीलक्स और नॉन-एसी डीलक्स बसें शामिल होंगी. इन बसों की टिकट बुकिंग 1 फरवरी से शुरू होगी और यात्री ऑनलाइन माध्यम से आसानी से अपनी सीट सुरक्षित कर सकेंगे.

होली पर सुरक्षित और आरामदायक सफर का वादा

हर साल होली के समय ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. लाखों प्रवासी बिहार लौटने के लिए परेशान होते हैं, टिकट नहीं मिलने से उन्हें मजबूरी में जोखिम भरा सफर करना पड़ता है. इस स्थिति को देखते हुए बीएसआरटीसी ने फेस्टिवल बसों की व्यवस्था की है. ये बसें पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर संचालित होंगी और यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा का विकल्प देंगी.

किन राज्यों से जुड़ेगा बिहार

इन फेस्टिवल बसों का संचालन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों के प्रमुख रूटों पर किया जाएगा. विभाग रूट और किराए को अंतिम रूप देने में जुटा है. इन बसों की सीट क्षमता 50 से 60 के बीच होगी, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ मिल सकेगा. खास बात यह है कि राज्य सरकार इन बसों पर विशेष छूट देने की भी तैयारी कर रही है, ताकि किराया आम लोगों की पहुंच में रहे.

टिकट बुकिंग होगी पूरी तरह डिजिटल

यात्री बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. भुगतान के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. निगम का दावा है कि यात्रियों की सहूलियत के लिए बस पड़ावों पर पुरुष और महिला दोनों के लिए स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी.

पिछले साल का अनुभव बना भरोसे की वजह

बीएसआरटीसी ने पिछले साल भी फेस्टिवल सीजन में 220 अंतरराज्यीय बसों का संचालन किया था. 20 सितंबर से 19 नवंबर 2025 के बीच करीब 2.50 लाख यात्रियों ने इन बसों से सफर किया था. उस दौरान रोजाना औसतन 107 बसें चलाई गईं और सीटों की भराव दर 81 प्रतिशत रही. आठ हजार से अधिक टिकट ऑनलाइन बुक हुए थे. यह आंकड़े बताते हैं कि फेस्टिवल बस योजना यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय रही है.

प्रवासियों के लिए राहत की पहल

परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि हर वर्ष त्योहारों पर बिहार लौटने वाले प्रवासी कामगारों और छात्रों को ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है. उनकी आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग लगातार सकारात्मक कदम उठा रहा है. होली के मौके पर शुरू की जा रही यह बस सेवा उसी दिशा में एक मजबूत पहल है, जिससे लोग बेफिक्र होकर और सम्मानजनक तरीके से अपने घर पहुंच सकें.

Also Read: अब नौकरी की टेंशन खत्म! बिहार सरकार ला रही नया जॉब पोर्टल, जानिए सीएम नीतीश का प्लान

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel