सारठ/चितरा. प्रखंड क्षेत्र के सिकटिया बराज के निकट जिला परिषद से स्वीकृत करीब 24 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पार्क का रविवार को विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने उद्घाटन किया. इस अवसर विधायक ने बच्चों के बीच कॉपी-कलम का वितरण किया. मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि सिकटिया बराज स्थल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसी आलोक में पर्यटकों व बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क का निर्माण कराया गया है. इससे पर्यटक अब आसपास मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के बाद पार्क में आकर आराम भी कर सकते हैं. इसके लिए पार्क स्थल पर बैठने की व्यापक व्यवस्था भी कई है. मौके पर कुकराहा मुखिया महादेव सिंह, केलू सिंह, सीटू सिंह, प्रशांत सिंह, रामानुज सिंह, कुंज बिहारी चौधरी, अमित आनंद, अशोक सिंह, जयदेव सिंह, योगेश राय, राजू दास, निर्मल मरांडी, विक्की भोक्ता, रंजीत मंडल, बालों मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है