चितरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरमरिया गांव में सोलह आना माता काली मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इससे कोलियरी प्रक्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. मालूम हो कि बरमरिया गांव स्थित माता काली मंदिर से श्रद्धालुओं ने कलश लेकर स्थानीय सोना पोखरा पहुंचे. वहां पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ घाट पूजन किया गया. इसके बाद सभी कलश में पवित्र जल भरा गया. वहां से सभी कलश यात्री चितरा स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर, पार्वती, राधा माधव, राम दरबार, शनि व माता छिन्नमस्तिका काली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद हाटतल्ला स्थित माता दुर्गा मंदिर व दुधीचुंआ गांव स्थित बाबा दुबे मंदिर में पूजा अर्चना की गयी. इसके तत्पश्चात सभी कलश को माता काली मंदिर प्रांगण में रखा गया. साथ ही तीन धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया. मौके पर आचार्य बादल सभा पंडित, परशुराम पांडेय, यजमान सुकर राय, अलका देवी, मजदूर नेता अभिषेक यादव, राजेश राय, मोनू साह, भीम राय, रामजी साह, गौतम राय, संतोष साह, पंकज राय, जिसनू ठाकुर, कृपाल यादव आदि मौजूद थे. —————— चितरा : गाजे-बाजे से काली मंदिर का माहौल हुआ भक्तिमय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है