21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनांस कंपनी के प्रतिनिधि से 25 हजार की छिनतई

बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, मुंह में कपड़ा बांधे थे दोनों बदमाश धनगौर बस्ती से कंपनी का पैसा कलेक्शन कर लौटने के दौरान हुई घटना राजा बगीचा मुहल्ले में रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी अमर चक्रवर्ती ने दी नगर थाना में शिकायत रुपयों से भरे बैग में मोबाइल, कार्यालय की चाबी […]

बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, मुंह में कपड़ा बांधे थे दोनों बदमाश

धनगौर बस्ती से कंपनी का पैसा कलेक्शन कर लौटने के दौरान हुई घटना
राजा बगीचा मुहल्ले में रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी अमर चक्रवर्ती ने दी नगर थाना में शिकायत
रुपयों से भरे बैग में मोबाइल, कार्यालय की चाबी व अपना भी पांच सौ रुपया रखा था अमर ने, ले भागे बदमाश
देवघर : मंगलवार दिनदहाड़े विलेज फाइनांशियल सर्विसेज कंपनी प्रा लि के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा 25 हजार रुपये छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है. घटना सुबह करीब 10:30 बजे की बतायी गयी है. घटना उस वक्त हुई, जब उक्त कंपनी के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलांतर्गत साइनथिया थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी अमर चक्रवर्ती धनगौर बस्ती से कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे.
अमर ने बताया कि कलेक्शन कर वापस लौटने के क्रम में वह रानी महल के सामने साइकिल से पहुंचा ही था कि मुंह में कपड़ा ढ़के बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया. बदमाशों ने उससे रुपयों से भरे बैग की छिनतई कर ली. उक्त बैग में ग्राहक से कलेक्शन किया हुआ नगदी 24500 रुपया सहित मोबाइल फोन, कार्यालय की चाबी व उसका पांच सौ रुपया रखा हुआ पर्स भी था. उक्त सभी सामान लेकर दोनों बदमाश भाग गये. घटना के बाद वह बदहवास हालत में शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआइ एसएन शर्मा अमर को साथ लेकर मामले की जांच-पड़ताल में घटनास्थल गये. घटनास्थल से वापस लौटने के बाद अमर ने मामले की लिखित शिकायत नगर थाना में दे दी है. अमर द्वारा दिये शिकायत में जिक्र है कि कंपनी का कार्यालय राजा बगीचा मुहल्ले में है और वह भी वहीं रहता है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें