देवघर: स्नातक खंड एक का खराब परीक्षा परिणाम तथा स्नातक खंड तीन का मार्क्स सीट नहीं मिलने के विरोध में सोमवार को छात्रों ने देवघर कॉलेज में जम कर हंगामा किया. उन्होंने कॉलेज के कार्यालय में ताला जड़ते हुए करीब एक घंटे तक कामकाज बाधित कर दिया. विरोध कर रहे छात्र सौरभ पाठक, विष्णुकांत, बीरबल दास, रंजीत कुमार, अरूण कुमार आदि ने कहा कि सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय प्रशासन की गलत नीतियों की वजह से हर बार छात्र व परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं किया जाता है. इसका नतीजा छात्रों को खराब रिजल्ट के रूप में मिलता है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा परिणाम जारी तो कर देता है.
लेकिन, छात्रों को मार्क्स सीट उपलब्ध कराने में महीनों लगा देता है. इस वजह से छात्र उच्च शिक्षा के लिए अन्य विश्वविद्यालय की ओर रुख नहीं कर पाते हैं. कॉलेज प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद छात्रों ने हंगामा बंद किया.
‘‘खराब परीक्षा परिणाम की शिकायत लेकर छात्र कॉलेज पहुंचे थे. आक्रोशित छात्रों ने कुछ देर के लिए कॉलेज में तालाबंदी भी कर दी थी. लेकिन, समझाने-बुझाने के बाद छात्र कॉलेज से चले गये. इस वजह से कॉलेज में कुछ देर के लिए कामकाज भी बाधित रहा.’
– डॉ सीता राम सिंह
प्रिंसिपल, देवघर कॉलेज देवघर