सारवां: रविवार की रात डकाय जंगल के पास विपरीत दिशा से आ रही शिवशक्ति बस व मारुति कार (बीआर 13 बी 3867) की टक्कर में करमाटांड़ के हेठ भीठा निवासी खैरुन बीबी (40) की मौत हो जाने व शहजाद अंसारी, अब्दुल हमीद अनवर व अब्दुल अहद के गंभीर रूप से घायल होने से आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सारठ-देवघर मुख्य सड़क जाम कर दिया.
जाम में शामिल लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा व सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे. लगभग ढाई घंटे तक जाम रहने से मुख्य मार्ग के दोनों ओर आवागमन बाधित रहा.
सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ संजय कुमार दास, थाना प्रभारी इंद्रदेव राम, पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह, सांसद प्रतिनिधि गोपाल चंद्र राय, मुखिया पूनम देवी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. सीओ ने मौके पर मृतका का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं नियमानुसार प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि करमाटांड़ प्रखंड को पारिवारिक लाभ के लिए आवेदन अग्रसरित कर दिया गया है.