मोहनपुर : थाना क्षेत्र के लेटवावरण में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में गांजा ले जाने की सूचना पर देर रात थाना प्रभारी यशवंत सिंह समेत पुलिस बल ने लोधन यादव उर्फ बिनोद यादव के घर में छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही लोधन व उसके घरवाले फरार हो गये. स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से झारखंड सरकार का लोगाे लगा हुए पांच बंडल देसी शराब के खाली पाउच मिले.
इसके बाद संदेह होने पर पुलिस ने लोधन के घर की तलाशी ली तो तीन जार स्प्रिट व पांच खाली जार समेत काफी मात्रा में देसी शराब व पाउच मिले. घर में शराब बनाने का मिनी फैक्ट्री की आशंका के बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो घर के अंदर बने नवनिर्मित शौचालय की टंकी से हजारों पाउच देसी शराब बरामद किये.
पुलिस ने काफी मात्रा में शराब जब्त कर थाना ले आयी. छापेमारी के दौरान एएसआइ मुकेश कुमार, सच्चिदानंद सिंह, सुमित कुमार समेत कई पुलिस बल उपस्थित थे.छह माह पूर्व भी इसके घर मे पुलिस ने विदेशी शराब को भारी मात्रा में बरामद किया था जिसमे आरोपित जेल भी जा जुका है