सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान, 19 अक्तूबर को रांची में होगी बदलाव महारैली
Advertisement
खेतों को पानी नहीं मिल रहा सरकार बांट रही शौचालय
सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान, 19 अक्तूबर को रांची में होगी बदलाव महारैली देवघर : झामुमो की बदलाव यात्रा के प्रथम चरण के अंतिम दिन देवघर के केके स्टेडियम में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार वादों से मुकर गयी है. साढ़े चार साल तक कुछ नहीं […]
देवघर : झामुमो की बदलाव यात्रा के प्रथम चरण के अंतिम दिन देवघर के केके स्टेडियम में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार वादों से मुकर गयी है. साढ़े चार साल तक कुछ नहीं किया. अब चुनावी जुमला बना कर फिर चुनाव जीतना चाहती है. हेमंत ने कहा : खेत में पानी नहीं है और सरकार शौचालय बांट रही है. किसानों की आय दोगुनी करने की बात से पीछे हट कर अब उनके खातों में तीन-तीन हजार भेज रही है. किसान को मालिक से भिखारी बना रही है. झामुमो की सरकार आयी, तो कृषि बैंक खोला जायेगा. इस बैंक में किसानों के लागत मूल्य से दोगुनी दामों पर अनाजलिया जायेगा.
किसानों की हरेक समस्या का निदान बैंकों से होगा.
नगर निगम नरक निगम बना : हेमंत सोरेन ने कहा : देवघर में पानी की घोर किल्लत है. विधि व्यवस्था फेल हो गयी है. यहां गोली मारना आम बात हो गयी है. सदर अस्पताल में पहले से डॉक्टर नहीं हैं और सरकार अटल क्लिनिक खोल रही है. नगर निगम नरक निगम बन गया है. वह केवल टैक्स पर ध्यान दे रहा है. खाली जमीनों पर भी टैक्स वसूली जा रही है.
24 घंटे में डैम बह गया और दोष चूहा को दिया जा रहा : उन्होंने कहा : भाजपा ने नोटबंदी कर सभी पैसे पहले बैंक में जमा कराये. इसके बाद भाजपा नेता के पास चले गये. देश में मंदी का दौर चल रहा है. बेराेजगारी का आलम है कि भाजपा नेता के बेटे तक ने आत्महत्या कर ली. हेमंत सोरेन ने कहा : 24 घंटे में डैम बह गया और दोष चूहा को दिया जा रहा है. मीडिया के हंगामा करने पर कुछ अभियंता को निलंबित कर मामला ठंडा कर दिया गया. जेएमएम के कई लोगों की शहादत के बाद अलग प्रांत बना है, इसे लूटने नहीं दिया जायेगा. मंच संचालन झामुमो के जिला सचिव संजय शर्मा ने किया.
ये भी थे मौजूद : पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन, झामुमो नेता नरसिंह मुर्मू, राहुल चंद्रवंशी, सुरेश साह, पंकज मिश्रा, पिंटू कुमार अभिषेक, निर्मला भारती, मो नौशाद, दिलावर हुसैन, विजय दास, तेज नारायण वर्मा, टार्जन, शीला सिंह, सुप्रिया सहित देवघर जिले के सभी प्रखंडों के सभी शाखाओं के अध्यक्ष व सचिव मंच पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement