नगर थाने में एफआइआर दर्ज, पैशन बाइक सवार तीन बदमाशों को बनाया गया है आरोपित
नंदन पहाड़ रेलवे ओवरब्रिज के समीप पूर्व से घात लगाये पैशन बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
देवघर :उज्जीवन स्मॉल फाइनांस बैंक के सीआरओ मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी शशांक शांडिल्य से नंदन पहाड़ रेलवे ओवरब्रिज के समीप पेशन बाइक सवार तीन अपराधियों ने नकद 97636 रुपये, 2814 रुपये कीमत की एचएचडी मशीन व एक मोबाइल छिनतई कर ली. घटना सुबह करीब 10:15 बजे के बाद की बतायी जा रही है.
घटना के पूर्व सुबह नौ से 10:15 बजे के बीच शशांक ने नंदन पहाड़ के समीप ही करीब 38 ग्राहकों से ऋण की किस्त कुल 97636 रुपये की वसूली की. रुपये सहित एचएचडी मशीन व मोबाइल काले बैग में रखकर अपनी बाइक से बैंक के लिये चला. बैंक में उसे वसूली किया हुआ रुपया जमा करना था. उसी क्रम में रेलवे ओवरब्रिज के समीप करीब 10:30 बजे पहुंचा, तो पूर्व से पैशन बाइक पर तीन युवक वहां घात लगाये आपस में बातचीत कर रहे थे.
करीब आने पर उनमें से एक युवक ने हाथ देकर उसे रोक लिया. रुकते ही उनलोगों ने धक्का देकर उससे रुपयों से भरे बैग की छिनतई कर ली. धक्का देने से वह गिर गया तो उनलोगों की बाइक का नंबर नहीं देख सका. घटना के बाद वह हल्ला करता रहा, लेकिन वे तीनों पैशन बाइक सवार बदमाश भाग निकले. इसके बाद वह शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. शाशांक की शिकायत पर नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस को घटना में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.